

“दादी.. दादी हमें नींद नहीं आ रही है। एक कहानी सुनाओं ना।”, रीता और मोनु एक साथ बोले।“अच्छा.. अच्छा कौन सी कहानी सुनानी है? राजा – रानी की या चुन्नू – मुन्नू की या भूतों वाली, बोलो कौन सी सुनाऊं?”, दादी ने कहा।“नहीं .. नहीं दादी ये सारी कहानियां तो हमने बहुत बार सुनी है। इस बार आप कोई और कहानी सुनाओ,” बच्चों ने कहा।दादी ने दिमाग पर जो़र डालते हुए कहा, “अच्छा आज मैं तुम दोनों को एक बहुत अलग और अनोखी कहानी सुनाती हूं। जाओं गोलू और मुन्नी…



क्या बात है लता? अभी तक नाश्ता भी नहीं किया बस घर की सफाई किए जा रही हो।”, मनोज ने पूछा।“आपको बताया तो था कि मेरी स्कूल की सहेली मीना आज लंच पर आ रही है।,” लता ने कहा।“अरे हां, तुमने बताया था कि स्कूल खत्म होने के बाद तुम उससे कभी मिल नहीं पाई थी और संजोग से उसके ऑफिस की मीटिंग यहां है। अब समझा कि इतनी सफाई क्यों हो रही है,” हंसते हुए मनोज ने कहा।“लता तुम्हें अपनी तबीयत का तो पता है ना! डाॅक्टर ने समय…





