पालक मल्टीग्रेन परांठा- इसे बनाने के लिए आप 2 कप पालक को अच्छे से धोकर उबाल लें और ठंडा करके पीस लें ।अब 1कप गेंहू आटे में 2 चम्मच रागी आटा और 2 चम्मच बाजरे का आटा और 4चम्मच ज्वार का आटा मिक्स करें और उबली हुई पालक और नमक और अजवाइन डालकर गूँथ लें। पराठे का आकार देकर थोड़ा घी लगाकर गरम तवे में सेक लें।
Read MoreCategory: Recipes
बीटरूट बेबी पूरी
बीटरूट बेबी पूरी (अलग अलग शेप में)- बीटरूट के छिलके हटाकर कुकर में पानी डालकर 2 सीटी में पका लें और ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें। अब मुल्टीग्रेन आटे में नमक और अजवाइन के साथ बीटरूट पेस्ट डालकर अच्छे से गूँथ लें।एनिमल शेप या जो भी शेप आप चाहें उसका आकार देकर तेल या घी में तल लें ,बच्चे इसे बहुत खुश होकर मजे लेकर खाते हैं
Read Moreराजमा पराठा
राजमा परांठा -राजमा परांठा बनाना बहुत ही सरल है बच्चे ऐसे राजमा खाते नहीं हैं और राजमा में बहुत ही प्रोटीन होता है बच्चे को राजमा परांठा ट्राय करें। बनाने के लिए सामग्री – 1 कप राजमा 2-3 कप गेंहू आटा आधा चम्मच हल्दी पाउडर 5-6 चम्मच तेल नमक स्वादनुसार बनाने की विधि -सबसे पहले राजमा को पानी और हल्दी और नमक डालकर कुकर में 6-7 सीटी देकर पका लें। अब ठंडा करके मिक्सी में पीस लें बहुत ज्यादा पतला न पीसें। अब राजमा पेस्ट को गेंहू के आटे में…
Read Moreरंग बिरंगी मिनी इडली
आइए आज हम आपको बताते हैं ये रंग बिरंगी इडली की रेसिपी। आवश्यक सामग्री- एक कप चावल दो कप उरद दाल थोड़ा पंपकिन ( कद्दू) एक गाजर एक बीटरूट एक बंच पालक नमक स्वादानुसार बनाने की विधि- स्टेप १-सबसे पहले उरद दाल और चावल को दो से तीन कप पानी में भिगो दें ,८-१० घंटे के बाद अच्छे से छान लें और सारा पानी निकाल दे । स्टेप २- अब दाल और चावल में थोड़े सा पानी डालें और मिक्सी में अच्छे से पीस लें,ज्यादा पानी नहीं डालें। स्टेप ३-…
Read Moreओट्स कुकीज
आइए आज आपको सिखाते हैं ओट्स की कुकीज बनाने का आसान तरीका जो कि स्वाद में तो बहुत अच्छी होती है और साथ है हैल्थ की लिए भी बहुत अच्छी है तो एक बार आप बनाएं जरूर आपको और आपके परिवार को बहुत पसंद आएगी। आवश्यक सामग्री – दो कप ओट्स आधा कप पिसी चीनी आधा कप बटर दो चम्मच मैदा २ चम्मच कोको पाउडर एक चुटकी बेकिंग पाउडर आधा चुटकी सोडा थोड़े चोको चिप्स बनाने की विधि १.सबसे पहले बटर और चीनी को अच्छे से मिक्स कर लें। दोनों…
Read More